बासनताला समाधान शिविर का आयोजन : लोगों के समस्याओं का त्वरित समाधान , मिली बड़ी राहत

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सुशासन तिहार अभियान के तहत जनपद पंचायत कुनकुरी के बासनताला पंचायत में भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय , डीडीसी अनीता सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, संतोष सहाय, जनपद उपाध्यक्ष बालेश्वर यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, तुलाधर यादव, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, बीडीसी संतोष यादव, निवेदिता मिश्रा, भारती भगत, सोशांति बेक, मंजू भगत, एसडीएम नंद जी पांडेय, सीईओ प्रमोद सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार ऋतुराज सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनसमस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। ग्रामीणों ने अपने आवेदन, शिकायतें, सुझाव एवं समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिन पर विभागीय अधिकारियों ने तत्परता से कार्यवाही की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि यह कार्यक्रम जन-जन को सशक्त करने वाला है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लें और अपनी समस्याओं को बेहिचक सामने रखें। श्रीमती साय ने बताया कि इस अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर प्रशासन आम लोगों से सीधा संवाद कर रहा है। समाधान पेटी, जन सुनवाई मंच एवं ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निपटारा कर लोगों को त्वरित राहत दी जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कहा कि सुशासन तिहार प्रदेश के जनसरोकारों की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने कहा,”मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का उद्देश्य है कि शासन की योजनाएं एवं सेवाएं सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। अब लोगों को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। प्रशासन खुद गांव आकर जनसेवा कर रहा है, यह सही मायनों में लोकतंत्र की आत्मा को साकार करता है।

“कार्यक्रम के अंत में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सामग्री एवं अन्य सहायता प्रदान की गई। इस शिविर की सफलता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं समाजसेवियों की अहम भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment