
डेस्क खबर खुलेआम
दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जिसमे मोहन नगर थाना क्षेत्र कि पुलिस ने जयंती नगर इलाके में संचालित एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार महिला और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है।
पुलिस की इस छापेमार कार्यवाही से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार, जयंती नगर स्थित एक घर में पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापेमारी की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चार महिलाओं और दो पुरुषों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब इन वस्तुओं की जांच कर रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस कि कार्यवाही के बाद जयंती नगर और आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल है