
डेस्क खबर खुलेआम
कबीरधाम जिले में संज्ञेय अपराधों की रोकथाम और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमे थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम भिभौरी में देह व्यापार जैसे संगीन अपराध में संलिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिता पिता राजू पाटले (उम्र 21 वर्ष) और अंजु सतनामी पिता बनचकना (उम्र 31 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम भिभौरी, थाना सहसपुर लोहारा के रूप में हुई है।

दोनों महिलाओं के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में धारा 170 / 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा क्रमांक 35/96/2025 दर्ज कर प्रकरण न्यायालय एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया।प्रकरण में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने के पश्चात दोनों अनावेदकों को केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया।