



डेस्क खबर खुलेआम
भाठागांव में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से महिला दलाल को कंडोम और कैश के साथ पकड़ा है, जांजगीर-चांपा सरगुजा सारंगढ़ के गरीब लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। मुखबिर से सूचना मिला था कि इटालिया हाउस भाठागांव के किराए के मकान में कुछ लोग अनैतिक देह व्यापार धंधा कर रहे हैं। जिस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराके नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया, मुखबिर को जवाबदारी देते हुए समझाइश देकर उनके सहमति बाद मुखबिर को 1500 देकर इटालिया हाउस भाठागांव में जाकर देव व्यापार में सम्मिलित दलाल एवं महिलाओं की आपत्तिजनक क्रियाकलाप की जानकारी व मोबाइल में मिस कॉल करके इशारे करने कहा गया। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने घर को घेराबंदी करते हुए दरवाजा खोलकर अंदर गए जहां पर मुखबिर के अलावा अन्य चार लड़कियां मिली। जिससे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम रुषा खरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ , धनेश्वरी मरकाम ग्राम महुआ टिकरा जमगला सरगुजा, बिंदिया सिधार बेलाडुला जैजैपुर जांजगीर चांपा, सीताबाई बरेठ पति राजू बरेठ म्र 37 वर्ष निवासी रायगढ़ तिरोड़ीमल नगर बताया। महिला स्टाफ की उपस्थिति में रूषा खरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दीपक मिश्रा द्वारा देह व्यापार करने के लिए दिए 500-500 का तीन नोट कुल ₹1500तथा रुषा के बैग एवं घर के कमरों से दो नग उस्ताद कंपनी का साबूत कंडोम 05 नग कंडोम का फटा रेपर एवं 07 नग उपयोग हुआ कंडोम बरामद किया गया। तीन लड़कियों का कथन लेने पर बताएं कि रुषा खरें काम दिलाने वह अधिक पैसा मिलने के नाम पर रायपुर लाकर जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी। आरोपी डेविड व रुषा खरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 धारा धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रूषा खरें को दिनांक 31 मई 25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


