10 वर्षो से बिरहोर आश्रम का भृत्य बीईओ कार्यलय में अटैच, भोजन के लिए तरस रहे बच्चे।

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231124 WA0034
IMG 20231124 WA0037

धर्मजयगढ़ – राष्ट्रपति की दत्तकपुत्र कहे जाने वाले बिरहोर समाज के लिए शासन विभिन्न योजनाओं से उनके उत्थान के काम क़र रही है लेकिन धर्मजयगढ़ में शासकीय आदिवासी बिरहोर आश्रम में उनके शिक्षा के शासन कि ओर से बनाये गये आश्रम मे सही समय में भोजन नही मिल पा रहा है।

IMG 20231124 WA0033

बिरहोर बालक आश्रम धरमजयगढ़ में छात्रों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए 5 रसोईया की न्युक्ति 2013 में किया गया था जिसे एक रसोईया को मिरीगुडा छात्रावास स्टॉफ की कमी में भेजा गया जबकि बचे चार रसोईया को धर्मजयगढ़ बिरहोर छात्रावास में रखा गया जिसके बाद भी बच्चो को सही समय पर भोजन नही मिल पा रहा है जिसपर छात्रावास अधीक्षक मधुसुधन कंवर ने बताया कि छात्रावास में अभी 3 भृत्य ही है जब से मैं आया हूं जब मैंने रजिस्टर देखा तो पता चला कि एक भृत्य थानेश्वर बेहरा जो की 18 सितंबर 2013 में ज्वानिंग के बाद पिछले 10 वर्षो से नदारत है । जब मेरे द्वारा पता किया गया तो 21 सितंबर 2013 में बीईओ ऑफिस में अटैच था थानेश्वर बेहरा को भोजन व्यवस्था के लिए न्युक्ति किया गया जो 2013 से ज्वानिंग के बाद बी.ई.ओ. ऑफिस ,चुनाव शाखा फिर एस.डी.एम. ऑफिस फिर तहसील कार्यालय छाल में उससे सेवा लिया जा रहा ।

IMG 20231124 WA0031

आश्रम में स्टॉफ की कमी से परेशानी होती है यहाँ 92 बालक की भोजन व्यवस्था एवं आश्रम की सफाई के लिए अन्य कर्मचारी द्वारा किये जाने से समय पर काम नही हो पाता जिसके लिए अधीक्षक द्वारा ए.सी. रायगढ़ को 20/10/2013 को आवेदन देकर इसकी शिकायत किया जा चूका है, अधीक्षक के बताये अनुसार थानेश्वर बेहरा को वापसी के लिए कई बार बोल चुके है लेकिन अभी तक उसको यहाँ ड्यूटी वापस नही किया जिससे काफ़ी परेशानी हो रही है ।

मधुसूदन कंवर(अधीक्षक बिरहोर छात्रावास) – थानेश्वर बेहरा 2013 बिरहोर छात्रावास में भृत्य के पद पर 18 सितंबर 2013 को जायनिंग किया है जिसके बाद 2 दिन का छुट्टी लिया फिर 21 सितंबर 2013 से बी.ई.ओ. कार्यालय धर्मजयगढ़ में अटैच हो गया जिसके बाद से आज 10 साल हो गया है अभी तक छात्रावास वापस नही आया है। अभी कल ही मुझे जानकारी मिली की चुनाव शाखा से थानेश्वर बेहरा को रिलीफ किया गया है जो की अभी वो छाल तहसील में है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment