

खबर खुलेआम
रायगढ़, 31 जनवरी कोतवाली पुलिस ने थानाक्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर दस्तयाब कर बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 29 जनवरी को बालिका की मां द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिग बेटी 28 जनवरी की सुबह बिना बताए घर से चली गई है। आसपास क्षेत्र, रिश्तेदारी एवं संभावित स्थानों में पतासाजी के बावजूद बालिका का कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका व्यक्त की गई। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में अपराध क्रमांक 34/2026 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से बालिका को आरोपी आशीष चौहान पिता कमलेश चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी रामभांठा रायगढ़ के कब्जे से सुरक्षित दस्तयाब किया। आगे की जांच में बालिका के कथन और मेडिकल पर आरोपी के विरूद्ध पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है—“*नाबालिग बच्चों से जुड़े अपराध अत्यंत गंभीर श्रेणी में आते हैं। ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों पर पुलिस कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।












