यही है लोकतंत्र का महापर्व और यही है लोकतंत्र की खूबसूरती ना कोई खास और ना कोई आम भारत में सब है सामान
लोकतंत्र के महापर्व में जहां आम नागरिक मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तैनात पुलिस अधिकारी भी मताधिकार में पीछे नहीं है तथा सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
ऐसे ही मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी एसडीओपी गौरेला दीपक मिश्रा एवं डीएसपी निकिता तिवारी ने शासकीय मिश्री देवी क. उ. मा. शाला गौरेला में सशक्त लोकतंत्र के लिए अपने अमूल्य मत उपयोग कर अपनी आहुति दी । यही है लोकतंत्र का महापर्व और यही है लोकतंत्र की खूबसूरती जहां ना तो कोई आम है ना तो कोई खास सभी को समान अधिकार मिले हुए हैं।