---Advertisement---

एसीबी कि बड़ी कार्यवाई – SDM कार्यालय के बाबू को 1 लाख कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1590202

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा तमनार

रायगढ़ | 02 जनवरी 2026नए वर्ष 2026 की शुरुआत में ही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो/एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ में अपनी पहली बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी इकाई बिलासपुर ने रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ स्थित SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक को एक ग्रामीण से 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबू ने रिश्वत की रकम लेकर संदेह होने पर अपने शासकीय आवास का दरवाजा बंद कर लिया और बाद में डर के कारण रिश्वत की रकम को आवास के पीछे दीवार पार बैग में फेंक दिया। एसीबी टीम ने मौके पर मौजूद रहकर राशि को बरामद कर लिया। एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि दिनांक 24.12.2025 को ग्राम अमलीटिकरा, तहसील धर्मजयगढ़, जिला रायगढ़ निवासी राजू कुमार यादव ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि उसने ग्राम अमलीटिकरा में भूमि क्रय की थी, जिसकी रजिस्ट्री एवं नामांतरण पूर्ण हो चुका है, इसके बावजूद SDM कार्यालय धर्मजयगढ़ में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक द्वारा उसे यह कहकर डराया जा रहा था कि भूमि की रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई है तथा प्रकरण दर्ज है।डीएसपी सिंह के अनुसार, बाबू अनिल चेलक द्वारा कथित शिकायत को नस्तीबद्ध करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाए गए और आरोपी द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख रुपए लेने की सहमति दी गई, जिसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। दिनांक 02.01.2026 को शिकायतकर्ता द्वारा व्यवस्था की गई 1 लाख रुपए की राशि आरोपी को उसके धर्मजयगढ़ स्थित शासकीय आवास पर दी गई। आरोपी ने रिश्वती रकम हाथ में लेते ही संदेह के चलते आवास का दरवाजा बंद कर लिया। बाद में एसीबी टीम द्वारा दबाव बनाने पर दरवाजा खोला गया।

पूछताछ में पहले आरोपी ने राशि से अनभिज्ञता जाहिर की, किंतु गहन पूछताछ के दौरान उसने रिश्वती रकम आवास के पीछे फेंकने की बात स्वीकार की, जिसे एसीबी स्टाफ ने अपनी आंखों से देखा था। तत्पश्चात 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि बरामद कर जब्त कर ली गई।एसीबी ने आरोपी बाबू अनिल कुमार चेलक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।गौरतलब है कि भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध एसीबी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नए वर्ष 2026 में यह छत्तीसगढ़ की पहली और बड़ी सफल ट्रैप कार्रवाई मानी जा रही है।

1564426

एसीबी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 02 जनवरी 2025 को भी एसीबी इकाई बिलासपुर ने जिला जांजगीर में हथकरघा विभाग के निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर वर्ष 2025 की पहली ट्रैप कार्रवाई की शुरुआत की थी।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment