डेस्क खबर खुलेआम
कबीरधाम जिले के पंडरिया में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एक पटवारी पर छात्र से पैसे मांगने और तहसीलदार तक रिश्वत पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज SDM कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेताओं और SDM के बीच झूमाझटकी हुई. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम की कॉलर पकड़कर मारने की कोशिश की. इसका वीडियो भी सामने आया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसानों और छात्रों से पटवारी हजारों रुपए वसूल रहा है. वह तहसीलदार तक रिश्वत पहुंचा रहा है. इसका ऑडियो भी वायरल हो रहा, लेकिन वेदांत समाचार इसकी पुष्टि नहीं करना. इसी मामले को लेकर आज प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एसडीएम संदीप ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, जिससे विवाद बढ़ गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषी पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई हो. इस मामले में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है।