---Advertisement---

SDM और SDOP के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च … चप्पे चप्पे पर प्रशासन की होगी नजर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231010 WA0054

डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को आचार संहिता लागू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में आ गया है, उसी के मद्देनजर आज शाम धरमजयगढ़ में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला।नगर में फ्लैग मार्च पुलिस थाने के परिसर से प्रारंभ की गई जो बस स्टैंड होते हुए पोस्ट ऑफिस के रास्ते राजीव गांधी चौक पहुंचीं जहां से हॉस्पिटल होते हुए गांधी चौक और फिर पीपरमार तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया । आपको बता दे की चुनाव आचार संहिता लागू लगते ही नगर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट हैं. चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है और नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही पूरे नगर में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर संदेश दिया कि उपद्रवी तत्वों पर हमारी नजर है और नागरिक अमन चैन से रहें।

IMG 20231010 WA0056


फ्लैग मार्च के दौरान धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल,एसडीओपी दीपक मिश्र तहसीलदार भोजराम डहरिया,प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, टी आई अमित तिवारी सहित धरमजयगढ़ के पुलिसकर्मी शामिल रहेइस दौरान एसडीएम डिगेश पटेल ने कहा की निर्वाचन संबंधी अपराध में कोई कौताही नही बरती जाएगी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment