---Advertisement---

बांके बिहारी प्लांट की बोर्ड मीटिंग में मारपीट , डायरेक्टर पर जानलेवा हमला का आरोप

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 10 17 17 49 50 73 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

खबर खुलेआम

रायगढ़। उद्योग नगरी रायगढ़ से एक बार फिर औद्योगिक जगत को हिला देने वाली बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। बांके बिहारी पावर एंड स्टील लिमिटेड एवं बांके बिहारी इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड के बीच चल रहा आंतरिक विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है। कंपनी के डायरेक्टरों के बीच पूर्ण नियंत्रण को लेकर हुए मतभेद ने बोर्ड मीटिंग के दौरान मारपीट का रूप ले लिया, जिससे औद्योगिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

IMG 20251018 WA0050

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के डायरेक्टर हरविलास अग्रवाल, निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी रायगढ़, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 17 अगस्त 2025 को रायपुर के तेलीबांधा स्थित सृष्टि गार्डन (मकान नंबर 11-12) में आयोजित बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर और उनके पुत्र आयुष अग्रवाल पर अन्य डायरेक्टरों ने जानलेवा हमला किया।

644171

हरविलास अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर सन्नी अग्रवाल द्वारा मेल के माध्यम से मीटिंग की सूचना दी गई थी, जिसका एजेंडा कंपनी का पूर्ण नियंत्रण अपने पक्ष में लेना था। मीटिंग में ममता अग्रवाल, आशा अग्रवाल और श्रीया अग्रवाल को नए डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया था।हरविलास के अनुसार, उन्होंने इस प्रस्ताव का ईमेल के जरिए विरोध किया था क्योंकि यह कंपनी के शेयरहोल्डर्स के अधिकारों के विरुद्ध था। इसके बावजूद बैठक आयोजित की गई।मीटिंग के दौरान जब वे पहुंचे, तो वहां मयंक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल और भोला प्रसाद अग्रवाल मौजूद थे। हरविलास ने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि “आप लोग तो डायरेक्टर नहीं हैं, फिर मीटिंग में कैसे?”, तो उन्हें जवाब मिला कि “हम भी डायरेक्टर हैं।” इसके बाद उनके पुत्र आयुष अग्रवाल को मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया गया।हरविलास अग्रवाल का आरोप है कि मीटिंग में नए डायरेक्टरों के दस्तावेज़ मांगने पर उन्हें दिखाने से मना कर दिया गया और उनसे कोरे कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उपस्थित लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

631921

उन्होंने आरोप लगाया कि मयंक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल और भोला प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने मिलकर उन पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।फिलहाल, मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं, औद्योगिक जगत में इस घटना से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, क्योंकि यह विवाद अब केवल कानूनी नहीं बल्कि कंपनी नियंत्रण संघर्ष का गंभीर रूप ले चुका है।

609814
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment