
डेस्क खबर खुलेआम
दीपक गुप्ता जीपीएम
गौरेला पेंड्रा मरवाही/गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सकोला तहसील मुख्यालय मैं वीरांगना रानी दुर्गावती तिराहे पर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा होने के कारण स्कूल परिसर तालाब बन जाता है जिससे छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी होती है स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है।

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर प्राइमरी मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को बारिश में कितनी परेशानी उठानी पड़ती है इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों ने अनेक बार जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित किया है परंतु किसी के भी द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा होने का मुख्य कारण यह है कि बस स्टैंड कोटमी से लेकर रानी दुर्गावती तिराहे तथा शासकीय राशन दुकान सकोल तक नाली नहीं है जिसके कारण बारिश एवं उपयोग का गंदा पानी बहते हुए स्कूल परिसर में जमा हो जाता है। स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा होने से छात्राएं एवं खासकर छोटे बच्चे पानी में गिरते पढ़ते रहते हैं उनके पैर में संक्रमण की संभावना बढ़ सकता है साथ ही गंभीर बीमारी से भी जूझना पड़ सकता है