अमृत सरोवर तालाब में 19 लाख का घोटाला, सीईओ इंजीनियर और सचिव समेत 6 लोगों से होगी वसूली, घोटालेबाजों पर एफआईआर की मांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240229 WA0006

डेस्क खबर खुलेआम – दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट

IMG 20240229 WA0004

जिले में घोटाला प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है घोटाला कम होने का नाम ही नही ले रहा है, अब केंद्र की योजनाओं में भी जमकर धांधली की जा रही है, दरअसल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर में गौरेला जनपद पंचायत में 19 लाख रुपए के घोटाले के मामले में लोकपाल ने कार्रवाई की है। घोटाले की 12 लाख 83 हजार वसूली करने का आदेश जारी किया है। मनरेगा लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय ने जांच की, जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। गौरेला जनपद के अधिकारी, इंजीनियर और सरपंच ने सांठगांठ कर रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे को अमृत सरोवर बना दिया था। उन गड्डों को दिखाकर राशि की निकासी की गई थी। गौरेला जनपद पंचायत के कोरजा ग्राम पंचायत में जनपद पंचायत के सीईओ, सब इंजीनियर, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक और सरपंच-सचिव सहित अन्य ने सांठगांठ कर 19 लाख का घोटाला किया था। 12 लाख 83 हजार रुपए वसूली का आदेश जारी किया गया है ,गौरेला जनपद के तत्कालीन सीईओ डॉक्टर संजय शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी समीर ध्रुव, तकनीकी सहायक प्रवीण स्वर्णकार, कोरजा की सरपंच सोमवती कोल, सचिव उमाशंकर उपाध्याय, ग्राम रोजगार सहायक रेवालाल सोनवानी कुल 6 लोगों से 12 लाख 83 हजार रुपए रिकवरी निकालने का आदेश जारी किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment