धरमजयगढ़ विधानसभा से सर्व आदिवासी समाज भी लड़ेगी चुनाव

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231019 WA0015

धरमजयगढ – रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर क्षेत्रों में हलचल मची हुई है। वैसे धरमजयगढ विधानसभा में लगातार कांग्रेस कांग्रेस का बोलबाला है। लेकिन इस बार कई नये पार्टी अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं । इसी क्रम में विधानसभा चुनाव को लेकर सर्व आदिवासी समाज भी दांव लगा रही है। आपको बता दें धरमजयगढ में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष रहे महेन्द्र सिदार काफी समय से ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। चाहे जनहित मुद्दे हों या फिर कोई सामाजिक कार्य । महेंद्र सिदार ने लगातार समाज को जोड़ने एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। और ऐसे ही आदिवासी 32% आरक्षण की संघर्ष हो या मूल भूत सड़क पानी बिजली की समस्या हो क्षेत्र में हमेशा से अपनी आवाज बुलंद करके उठाते रहते हैं। क्षेत्र में उन्हें आंदोलनकारी की नाम से भी जानते है लोग। और क्षेत्र के कई बुजुर्गो श्यान का कहना है ,कि सघन आदिवासी क्षेत्र होने के बावजूद भी आदिवासी समाज में एक जुड़ता नही दिखाई दी थी, जो आज एकजुट होने जा रहे है। समाज को एकजुट करने में महेन्द्र सिदार की अहम भूमिका निभाई जा रही है। और ऐसे में महेन्द्र सिदार आदिवासी समाज के उभरते युवा जननेता के नाम से क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में लगभग आदिवासी समाज के परिचित है। उन्हें क्षेत्र के आदिवासियों की समर्थन मिलता ही रहता है, उन्हे आज हर शहर गांव कस्बे के लोग जानने लगे है, वे अपने समाज के प्रति हमेशा ही जागरूकता करने में लगे रहते है।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उनकी पकड़ सभी समुदाय में कही न कही बरकरार तो है, वही बता क्षेत्र में आदिवासी समाज से ही नहीं वरन् अन्य वर्ग समुदाय के लोग भी मिलते जुलते रहते है, उनके साथ भी अपनी भाई चारा निभाते नजर आते है।और वहीं सर्व आदिवासी समाज ने ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार को विधानसभा चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment