

डेस्क खबर खुलेआम

आज मतदान से पहले सरपंच प्रत्याशी कि मौत कि खबर सामने आई है बता दे कि पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई है।
मृतक तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से लड़ रहे थे चुनाव

मृतक सरपंच प्रत्याशी का नाम चतुर सिंह सिदार पूर्व में दो बार रह चुके हैं गारे पंचायत के सरपंच

कुछ दिन से चल रहे थे अस्वस्थ निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
आज सुबह होना है सरपंच पद के लिए मतदान


