



डेस्क खबर खुलेआम
त्रिस्तरीय चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है घरघोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदाता किया जाना है जिसमे क्षेत्र क्रमांक 7 से झोपड़ी छाप प्रत्याशी संतोष राठिया के प्रति मतदाताओं का झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है।

प्रचार के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है मतदाताओं का उत्साह संतोष के पक्ष में माहौल बना रहा है। संतोष के चुनावी जनसंपर्क को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, संतोष को क्षेत्र के मतदाताओं से मिल रहे आर्शीवाद से विरोधीयों की चिंताएँ बढ़ गई हैं।

स्थानीय लोगों का मानना है कि संतोष लंबे समय से जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और उनकी छवि एक कर्मठ और जमीनी नेता की बनी हुई है। उनके प्रति जनता की इस निष्ठा ने चुनावी माहौल को अपने पक्ष में मोड़ दिया है।जनपद चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 7 में अन्य विपक्षी संतोष राठिया को टक्कर देने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, विपाक्षी प्रत्याशी कार्यकर्ता लगातार घर-घर संपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

परन्तु अब तक वे संतोष के मजबूत समर्थन को चुनौती देने में सफल नहीं दिख रहे। अगर अगले कुछ दिनों तक यही माहौल बना रहता है, तो संतोष की स्थिति और अधिक मजबूत हो सकती है।
संतोष राठिया का जिला पंचायत का सदस्य होना, निरंतर लोगों के सम्पर्क में रहते हुए सुख दुख में खड़ा होना संतोष राठिया के जीत कि राह आसान बनाती नजर आ रही है


