
डेस्क खबर खुलेआम
कांसाबेल / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय नारायणपुर में आज एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत जशपुर के अध्यक्ष सालिक साय शामिल हुए। उनके साथ जनपद पंचायत कुनकुरी की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय, जनपद सदस्य शोभा बंग, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सहाय, शाला समिति अध्यक्ष संतन राम सहित कई गणमान्य अतिथि और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति ने न केवल कला के प्रति उनकी रुचि दर्शाई, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी उजागर किया।

मुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा – राज्य सरकार शिक्षा को केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की मजबूत नींव मानती है।

उन्होंने यह भी कहा कि विष्णुदेव सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षक, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराए जाएं।उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन की खुले दिल से सराहना की और भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश, आलोक गर्ग, रामविलास राम, अरुण मोहंती, रामकृत नायक, राहुल बंग, छक्कन राम और गोपाल यादव समेत अनेक स्थानीय नागरिक और विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।