

डेस्क खबर खुलेआम

जशपुर जिला पंचायत में बड़ा धमका देखने को मिला है बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सालिक साय ने एक ही फार्म खरीदा और जमा किया गया।इस तरह से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के भाजपा के अधिकृत सदस्य सालिक साय को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।

जशपुर जिला पंचायत क्षेत्र के सभी 11 सीटों में सबसे अधिक 13 हजार 275 वोटो से जितने वाले सालिक साय के लिए लुडेग – तमता वाले कांग्रेस के अभेद किले को जीतना कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं ये सालिक साय के मिलनसार छवि मेहनत कुशल रणनीति के तहत नये क्षेत्र में अपने सिपाहसलार युवा मोर्चा नेता जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव युवा मोर्चा कि नई टीम के साथ पुराने अनुभवी कार्यकर्ताओ को जोड़कर पुरी तन्मयता से एक जुटता से काम कराना जीत का मन्त्र बना है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जशपुर से लेकर कांसाबेल जिला पंचायत क्षेत्र 11 लुड़ेग तमता में जमकर अतिश बाजी करते हुए मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सालिक साय को बधाई देने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष साय ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार जताता हूं कि मुझ पर भरोसा करते हुए बड़ी जवाबदारी दी है ।

