



डेस्क खबर खुलेआम
जशपुर। विकासखण्ड कुनकुरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टांगरपानी का आकस्मिक निरीक्षण सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला परिसर की साफ-सफाई, शिक्षण व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की शिक्षा में सुधार और वातावरण को स्वच्छ एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत श्री साय ने जनपद पंचायत , विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग तथा लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों मे गुणवत्ता, पारदर्शिता और कार्यालयीन परिसर की स्वच्छता पर विशेष सुधार लाने की हिदायत दी। इस मौके पर जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह और सीआर भगत भी उनके साथ उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि जिले के लिए यह गर्व और सौभाग्य की बात है कि हमारे लाडले नेता विष्णुदेव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश समेत जिलेवासियों को विकास की नई दिशा मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि सहित मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ आमजन तक पहुँचे। इससे ग्रामीणों और विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला तथा लोगों ने जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के इस निरीक्षण और मार्गदर्शन का स्वागत किया।


