

डेस्क खबर खुलेआम

राजनादगांव नागपुर से बिलासपुर जा रही निजी यात्री बस में हुई लूट पाट की घटना सामने आई है जानकारी अनुसार लूट के शिकार सभी मजदूर हैदराबाद खाने कमाने गए हुए थे। लुटेरों द्वारा बस में यात्रियों के साथ की गाली गलौच मारपीट भी किया गया ।
यात्रियों के बताये अनुसार लाखों रुपयों की चाकू की नोक पर लूट पाट किया गया है लुटेरों ने ऑन लाइन भी रुपए डलवाए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये है पुरी घटना जागीरदार ट्रांसपोर्ट की बस महाराष्ट्र में हुई है पीड़ित यात्री राजनादगांव कोतवाली थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई है।


