

डेस्क खबर खुलेआम
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के ग्राम अमझर निवासी मिलनसार धर्म परायण पंडित ईश्वरी कृष्णा तिवारी का मंगलवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम अमझर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। पंडित ईश्वरी कृष्णा तिवारी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे मुकेश, राकेश और ममता मिश्रा के पिता तथा योगेश मिश्रा के ससुर थे।

समाज एवं परिचितों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की है।













