

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा घरघोड़ा
घरघोड़ा में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के मार्गदर्शन में इस बार गणतंत्र दिवस को भव्य और यादगार बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी सक्रियता के साथ जुटा हुआ है।

इसी कड़ी में एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने टीम के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा किए जा रहे परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति, अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था और बैठक व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन में अनुशासन, समयबद्धता और गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि राष्ट्रीय पर्व की महत्ता और गरिमा बनी रहे।

इस अवसर पर एसडीएम घरघोड़ा के साथ तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोड़ा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी पूरे उत्साह के साथ रिहर्सल में शामिल नजर आए।

गणतंत्र दिवस को लेकर घरघोड़ा में तैयारियों की यह झलक साफ संकेत देती है कि इस बार आयोजन देशभक्ति और उल्लास से भरपूर रहेगा।













