---Advertisement---

गणतंत्र पर्व की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, एसडीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2026 01 24 20 54 09 38 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce912

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा घरघोड़ा

घरघोड़ा में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के मार्गदर्शन में इस बार गणतंत्र दिवस को भव्य और यादगार बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी सक्रियता के साथ जुटा हुआ है।

1849714

इसी कड़ी में एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने टीम के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा किए जा रहे परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति, अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था और बैठक व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन में अनुशासन, समयबद्धता और गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि राष्ट्रीय पर्व की महत्ता और गरिमा बनी रहे।

1849717

इस अवसर पर एसडीएम घरघोड़ा के साथ तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोड़ा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी पूरे उत्साह के साथ रिहर्सल में शामिल नजर आए।

1852728

गणतंत्र दिवस को लेकर घरघोड़ा में तैयारियों की यह झलक साफ संकेत देती है कि इस बार आयोजन देशभक्ति और उल्लास से भरपूर रहेगा।

1849722
oplus_2097152
1857699
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment