डेस्क खबर खुलेआम
राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण
धरमजयगढ़ – रायगढ़ जिले के धरमजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयनगर (कंड्रजा) के ग्रामीणों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर रायगढ़ कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने राशन दुकान (Ration Distributor) संचालक के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
आपको बता दें, धरमजयगढ के अंतिम छोर में बसा ग्राम पंचायत विजयनगर है, वहीं ग्राम पंचायत में 910 राशन कार्ड है। और वहीं ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत में पीडीएस संचालक अजय गुप्ता के मनमानी से राशन हितग्राही परेशान हैं, उन्हें दो माह का राशन नहीं मिला है। जहां पर गरीब मजदूर एक मात्र सहारा है, और वही आज दो माह राशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है, वहीं परिवार का गुजर बसर करना चुनौती भरा हो गया।ग्रामीणों का आरोप है कि नवंबर से लेकर दिसम्बर माह बीत गए,लेकिन सरकारी राशन दुकान में राशन आया फिर नहीं भगवान जाने, आगे उन्होंने बताया कि ग्रामीण जब भी राशन के लिए दुकान जाते हैं, तो दुकान संचालक अजय गुप्ता के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। अपने हक का राशन मांगने पर सेल्समैन अजय गुप्ता के द्वारा धमकी दी जा रहे हैं। वहीं राशन की मांग राशन विक्रेता से करें तो, उसके द्वारा गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया जाता है। और ग्रामीणों को कहता है,कि मैं अपने हिसाब से राशन वितरण करूंगा। तुमको जहां शिकायत करना है, कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। ऊपर बैठे कर्मचारियों व अधिकारियों से मेरे अच्छे संबंध है वो शिकायत में आकर खानापूर्ति कर चले जाएंगे । लेकिन और वहीं आगे उन्होंने मायुसी भरे स्वर में कहा कि अब गरीब मजदूरों को राशन न मिलने से उन्हें मजदूरी के पैसों से राशन खरीदना पढ़ रहा है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया हैं, और इसी चलते सभी ग्रामीण राशन दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास आये हैं।वहीं बड़ा आरोप धरमजयगढ क्षेत्र के विभागीय आला अधिकारियों पर भी लगाते हुए कहा कि हमें कलेक्टर के पास शिकायत लेकर आने की कोई शौक नहीं है, लेकिन हमारे कापू से धरमजयगढ के विभागीय अधिकारी के ऊपर अब भरोसा नहीं रहा। आगे उन्होंने कहा शिकायत करने पर मौके पर पहुंचते भी नहीं, और कभी कभार मेहरबान करके पहुंच गए,तो फिर भी शिकायत कागजी कार्रवाई में सिमट कर रह जाती है, और शिकायतकर्ताओं को न्याय नहीं मिलता है। और इसी के वजह से राशन संचालकों का हौसला बुलंद हो गया है। जब न्यायकर्ता ही भ्रष्टकर्ता से मिल जायेगा,तो फिर शिकायतकर्ता आखिर कहां जाएगा। आगे उन्होंने कहा इसलिए हम आज न्याय की आस लेकर हम ग्रामवासी कलेक्टर सहाब के पास आये थे, और हमें उम्मीद है कि हमें हमारी हक कलेक्टर सहाब जरूर दिलायेंगे, क्योंकि कलेक्टर सहाब ही आखिरी हमारी उम्मीद है। और कलेक्टर से निवेदन किया है हमने कि राशन की दुकान के राशन संचालक अजय गुप्ता को हटाकर दूसरे संचालक को नियुक्त किया जाए और उन्हें पिछला राशन दिलाया जाए। लेकिन वहीं राशन वितरण में अनियमितताएं को लेकर हितग्राहियों ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर धरमजयगढ से आला अधिकारियों द्वारा न्याय संगत कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की जाती है?? आखिर धरमजयगढ के विभागीय अधिकारियों को छोड़कर शिकायत कर्ता शिकायत के लिए जिला अधिकारी तक क्यों जाना पड़ रहा है?? और इसी तरह न्याय के आस लेकर विजयनगर के ग्रामीणजन जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को अपनी शिकायत व्यथा सुनाई है। अब देखना होगा कि ग्रामीणों के शिकायत पर कब कार्रवाई कर उनका हक का न्याय मिल पाता है