वेतन में कटौति को लेकर मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना (MMPSY) के कर्मचारियों में आक्रोश , प्रमुख सचिव के नाम सौपा ज्ञापन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना (MMPSY) में लगभग 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है जिसमें संकाय सदस्य , लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य आदि।वर्ष 2024-25 में सभी विभागों को 27 प्रतिशत वेतनवृद्धि जारी किया गया था परंतु पंचायत विभाग में मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना (MMPSY) के कर्मचारियों के वेतन में वेतनवृद्धि नहीं किया गया था जिसमें पंचायत मंत्री विजय शर्मा के हस्तक्षेप के बाद ही बड़ी मुश्किल से 27 प्रतिशत वेतनवृद्धि हुआ था।

परंतु आज 1 वर्ष बाद 2025-26 में संकाय सदस्य , लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य कर्मचारियों के वेतनवृद्धि न कर वेतन में 27 प्रतिशत वेतन कटौति किया गया है जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्यापत् है। कर्मचारियों का कहना है कि जबकि दिनों दिन महंगाई बढती जा रही है। एवं हम संविदा कर्मचारियों की ये दुबारा पंचायत संचालनाय वित्त विभाग द्वारा वेतन कटौति की गई है । तथा जुलाई 2025 में हमारा वेतन वृद्धि होना है। अलग से हम छोटे कर्मचारियों को विगत 04-05 माह से वेतन नही मिला है जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामाना करना पड़ रहा है । मार्च समाप्ति के बाद शासन के लापरवाही के कारण समय पर वेतन नहीं मिलता। यहाँ तक की कर्मचारियों की EPF कटौति भी नही की जा रही है। जिसके कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है। शासन प्रशासन से अवगत कराते हैं बढे दर पर वेतन भुगतान हेतु आबंटन राशि जारी किया जावे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment