
खबर खुलेआम
घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पटवारी कार्यालय तक पहुंचना अब आम जनता के लिए किसी जंग से कम नहीं है। कार्यालय तक जाने के लिए कड़ी मशक्क्त करना पढ़ रहा है
बता दे कि घरघोड़ा मुख्यलाय पटवारी और कसईया हल्का के पटवारियों का कार्यलय तक जाने के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और फैली हुई गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक न तो सड़क की मरम्मत हुई है और न ही सफाई की कोई ठोस व्यवस्था की गई है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को कार्यालय तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “ निजी या सरकारी काम के लिए पटवारी कार्यालय जाना जरूरी होता है, लेकिन सड़क की हालत ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार बाइक सवार लोग फिसल चुके हैं। कार्यलय के इर्द गिर्द फैले गंदगी से बदबू आती रहती , जिससे बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।”