

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर जिला
दिनांक 06.10.25 को थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिक बालिका के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रिपोर्ट दिनांक से चार -पांच दिन पूर्व पीड़ित नाबालिक बालिका की चाची ने बताया था कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी को मासिक धर्म नहीं आ रहा है, व बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी के साथ, गांव का ही आरोपी मिलराम तिर्की उम्र 52 वर्ष के द्वारा, जंगल में बकरी चराने के दौरान उसकी नाबालिक बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया था, जिसे कि उसकी बेटी लोक लाज के भय से किसी को नहीं बता रही थी,। उसके गर्भवती होने पर उन्हें यह बात पता चली है। शिकायत पर थाना बागबहार में आरोपी मिलराम तिर्की के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64 (1), व 4 पॉस्को एक्ट के तहत है अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। व नाबालिक पीड़ित बालिका का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया था। आरोपी मिलराम तिर्की घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस लगातार उसकी पता साजी कर रही थी, उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी,। इसी दौरान पुलिस को अपने सक्रिय मुखबिर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त आरोपी मिलराम तिर्की गोवा राज्य के थाना फ़तोड़ा क्षेत्र में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर गोवा रवाना की गई, जिनके द्वारा थाना फातोड़ा क्षेत्र के मझगांव बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट से आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। मिलराम तिर्की उक्त रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मिलराम तिर्की उम्र 52 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस गोवा से ढूंढ कर लाई है, महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।*












