

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध की रिपोर्ट दर्ज करने में सिटी कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से टीआई आशीष तिवारी को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर मे अटैच कर दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक के विरुद्ध शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर केवल बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, जबकि घटना की गंभीरता को देखते हुए दुष्कर्म की FIR दर्ज किया जाना आवश्यक था। बाद में पुलिस ने दुष्कर्म की रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन देरी और लापरवाही को लेकर विभागीय जिम्मेदारी तय की गई है।
एसपी शशि मोहन सिंह नाबालिग से जुड़े ऐसे गंभीर अपराध मे लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए टीआई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसपी ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को 7 दिवस मे जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेश दिए है इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की जांच अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी और पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने की दिशा में पुलिस प्रभावी कदम उठाएगी।












