

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगाँव
जुआ फड़ से 54,250 रु को किया जप्त
2.09.25 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मी नगर, टिकैत गंज में, फिरोज नाम का व्यक्ति एक घर में, जुआड़ियों को इकट्ठा कर रुपए का दांव लगाकर, ताश पत्ती से जुआ खिला रहा है। जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर, लक्ष्मी नगर टिकैतगंज जाकर फिरोज के घर की घेरा बंदी की गई। पुलिस के द्वारा जब घर के अंदर छापा मारा गया तो, वहां 14 व्यक्ति चटाई बिछाकर ताश पत्ती के साथ पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी किया और 14 जुवाड़ियों को गिरफ्तार किया। कार्यवाही करते हुए सभी 14 व्यक्ति क्रमशः 01. मो. फरदीन अंसारी उम्र 25 वर्ष, निवासी बस स्टैंड जशपुर।02. मो. फिरोज अली, उम्र 45 वर्ष, निवासी बिजलीटोली जशपुर।3. अर्जुन राम उम्र 35 वर्ष, निवासी डिपाटोली जशपुर।4. चांद अकरम उर्फ चंदा शेख, उम्र 35 वर्ष निवासी दर्जी मोहल्ला जशपुर।5. राजेन्द्र राम उर्फ टेप, उम्र 39 वर्ष निवासी डीपाटोली जशपुर।6. पंकज गुप्ता, उम्र 30 वर्ष, निवासी बनिया टोली, जशपुर।7. करण ताम्रकार उम्र 24 वर्ष, निवासी नवाटोली जशपुर।8. सूरज चौधरी उम्र 32 वर्ष, निवासी टंकी टोली जशपुर।9. आनंद राम उम्र 28 वर्ष, निवासी डीपाटोली जशपुर।10. ऑफिर अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी करबला रोड, आजाद मोहल्ला जशपुर।11. विनय ताम्रकर उम्र 25 वर्ष निवासी नवा टोली जशपुर।12. आशीष गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी बाकी टोली जशपुर।13. शिवम् राम नायक उम्र 22 वर्ष निवासी निवासी रक्षित कॉलोनी जशपुर।14. खगेश्वर प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी दरबारी टोली जशपुर को हिरासत में लिया गया व जुआ फड़ से 52 पत्ती ताश की 08 गड्डी व 54,250 रु को जप्त किया गया। पुलिस के द्वारा जुआडियो के कब्जे से मौके से मिले उनके 14 नग मोबाइल फोन,01 मोटर साइकल, 01स्कूटी व एक टाटा नैक्शन कार को भी जप्त किया गया है।
मामले में पुलिस के द्वारा उक्त सभी 14 जुआडीयो के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 4,5 छ ग जुआ प्रतिषेध विधेयक 2022 व भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे पेश किया गया.












