जशपुर –जिले के विकास खंड दुलदुला अयोध्या में होने वाली राम लला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलश वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई , इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्री श्री कालेश्वर सिंह जी व आगंतुक अतिथियों द्वारा श्री राम लला के छाया चित्र पर पूजा अर्जना किए। श्री कालेश्वर सिंह जी सन 1989 में जब बाबरी मस्जिद टूटी थी जिसमें अपनी उपस्थिति अवगत कराते हुए विस्तार से अपना उद्बोधन दिए। जिसमें विकास खंड के सभी ग्रामों से सनातन हिंदू धर्म के सैकड़ों धर्म प्रेमी भाई बंधु देवी स्वरूप माताएं बहनें, बच्चे राम नाम की कीर्तन भजन करते हुए पद संचलन करते हुए महा रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे, विगत 2 दिसम्बर 2023 को रायपुर में स्थित श्री राम मंदिर से महराज रविकांत शर्मा जी ने जाकर लाए थे जिसे जशपुर में स्थित गायत्री मंदिर में रखी गई और जिससे दुलदुला विकास खंड के सनातन हिंदू धर्म प्रेमी भाई बंधुओं के द्वारा जशपुर जा करके दिनांक 18 दिसंबर 2023 दिन रविवार को ला करके दुलदुला में स्थित शिव मंदिर में रखी गई थी। जिसे दिनाँक 31 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को दुलदुला विकास खंड के 30 ग्राम पंचायत से आए सनातन हिंदू धर्म प्रेमी भाई बंधु देवी स्वरूप माताएं बहनें को वितरण की गई। उसके पश्चात धर्म प्रेमी भाई बंधु देवी स्वरूप माताएं बहनें कलश को लेकर के अपने अपने ग्राम गए और अपने ग्रामों में स्थित मंदिरों में रखे,वक्ताओं के द्वारा उद्बोधन में कहा कि आप सब राम लला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस कलश को लेकर जाए अपने अपने ग्रामों में स्थित मंदिरों में रखें और प्रतिदिन संध्या समय में कीर्तन भजन करें और राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा करें!!!
रामजीत दीवान( दुलदुला )