---Advertisement---

रायगढ़ एसपी और सीएसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पुसौर पुलिस को चौकन्ने रखने के दिए निर्देश…

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीणों को बाढ़ आने पर राहत शिविर में जाने की दिए समझाइश, बताए प्रशासन और पुलिस करेगी पूरी मदद…

रायगढ़ – दिनांक 31.07.2024 के सुबह पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे व उनके स्टाफ के साथ थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे को क्षेत्र के पंच, सरपंच से नियमित संपर्क में रहने व अतिवर्षा होने पर बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये राहत शिवरों में लेकर जाने के निर्देश दिए । 

1000052594

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने  ग्राम सुरजगढ़, चंघोरी, सिंगपुरी, खपरापाली तथा उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित अंतिम गांव ककईमहान में चौपाल लगाकर रहवासियों से चर्चा किया गया, उन्हें बाढ़ आने पर बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दिए और अभी नदी की ओर  नहीं जाने की समझाइश दिए।  पुलिस को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए प्रशासन व पुलिस बल मुस्तैद है । जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07762-223750 है । 

इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी पुसौर के मोबाइल नंबर  9479193225 पर संपर्क कर सकते हैं । चौपाल में चर्चा दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के ग्राम भ्रमण आदि की जानकारी ली गई तथा उन्हें किसी प्रकार की शिकायत अथवा समस्या होने पर निजी रूप से संपर्क करने बताए । इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल व थाना पुसौर के स्टाफ मौजूद थे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment