

खबर खुलेआम
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब जिंदल कोयला खदान के विरोध में चल रहा आंदोलन हिंसक हो गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें महिला टीआई कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बस, कार और एम्बुलेंस में आग लगाए जाने की भी जानकारी सामने आई है। वहीं एसडीएम की वाहन को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।

स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल तमनार के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 35 से 40 आंदोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिनमें राधेश्याम शर्मा भी शामिल बताए जा रहे हैं।
इसी कार्रवाई के बाद माहौल और ज्यादा बिगड़ गया।ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला लदी गाड़ियों को जबरन पार कराने के दौरान एक साइकिल सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिससे आक्रोश भड़क उठा।
घटना में घायल लोगों को सावित्री नगर अस्पताल ले जाने की सूचना है।प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।











