डेस्क खबर खुलेआम
रंगोली,पोस्टर बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित,मिला वोट का अब अधिकार का नारा गूंजा
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को भी पुसौर ब्लॉक संकुल केंद्र मिडमिडा से संबंधित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिडमिडा के बच्चों ने, चित्रकला, रंगोली पोस्टर में स्लोगन के माध्यय से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उसका महत्व बताया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है इसी के तहत मिडमिडा स्कूल में भी स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अनोखे तौर में किया। जिसमें स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने हाथों में तख्ती, बैनर लेकर रंगोली पोस्टर का निर्माण कर पूरे समाज को मतदान जागरूकता हेतु संदेश दिया। वहीं, स्कूल के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान ने कहा कि सभी जिम्मेदारों से अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
क्षेत्र के सभी लोगो को मतदान के लिए स्कूल बच्चों ने मतदान जागरूकता को लेकर 18 वर्ष की उम्र पार कर ली पास, मिला वोट का अब अधिकार, संबंधित नारा देते हुए रंगोली एवं पोस्टर का निर्माण कर गांव वालों को मतदान महत्व को समझाया । स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के साथ ही मताधिकार के प्रयोग पर जोर दिया। अच्छे राष्ट्र के निर्माण में देश के नागरिकों को जागरूक होना आवश्यक है।
उन्होंने संबंधित स्कूलों के जिम्मेदारों रिंकी बिशि सहायक शिक्षक, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल एवं आंसकालीन स्वीपर विनय चौहान को अभियान को सफल बनाने भागीदारी बनने हेतु कहां हैं। वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।