
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
जशपुर 18 मार्च 25 को सूचना मिला कि चैकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जुड़वाईन में मृतिका सिलबिया मिंज उम्र 52 साल की संदिग्ध अवस्था में मृत्यू होने पर उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है, मृतिका को उसके पति के द्वारा मारपीट किया गया था। इस सूचना पर एसएसपी के निर्देशन में चौकी दोकड़ा पुलिस द्वारा तत्काल मृतिका के परिजनों से संपर्क करते हुये तत्काल ग्राम जुड़वाईन पहुंचकर थोमस मिंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पहले तो वह साफ इंकार करता रहा, परंतु पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया एवं घटना को घटित करना स्वीकार किया।

संदेही आरोपी थोमस मिंज ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक 01.03.2025 की रात्रि लगभग 10 बजे परछी में सोने की बात को लेकर अपनी पत्नी से मारपीट किया था, मारपीट से अचेत अवस्था में होने पर उसे ईलाज हेतु दूसरे दिन कुनकुरी ले जाया गया, पत्नी की गंभीर अवस्था में रहने से वहां से रिफर करने पर रायपुर डी.के.एस. अस्पताल ले जाया गया। थोमस मिंज के द्वारा अस्पताल में अपनी पत्नी को दुर्घटना स्वयं से गिरकर बताकर ईलाज कराया जा रहा था, ईलाज के दौरान दिनांक 16.03.2025 को सिलबिया मिंज की मृत्यू हो गई एवं अपने गृह ग्राम लाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था। आरोपी के मेमोरंडम कथन से उसके कब्जे से पेटी में छिपाकर रखे घटना दिनांक को मृतिका के पहने कपड़े जिसमें रक्त लगा था उसे जप्त किया गया है। पी.एम. रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यू सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया है। आरोपी थॉमस मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि पुलिस ने मनोवैज्ञानिक सूझबूझ तरीके से इस हत्या का मामले का खुलासा करते हुये आरोपी थोमस मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।