



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक प्रकाश दास महंत पिता गौठिया दास महंत उम्र 44 वर्ष के आकस्मिक निधन से नगर और समाज मे शोक कि लहर ब्याप्त हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकाश दास महंत कि ह्रदय घात होने से मौत हो गई है है प्रकाश दास का आज 10 बजे का महंत समाज के मुक्ति धाम ले जाया जायेगा

बता दे कि प्रकाश दास मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी हमेशा सभी सामजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ा कर भाग लेते थे। इनके निधन से समाज के साथ मोहल्ले मे शोक कि लहर दौड़ गई है।

घर मे तीन बेटियों के साथ रहना और अचानक दुनिया छोड़कर जाने से परिवार के लिए बड़ा सदमा लगा है


