
खबर खुलेआम
घरघोड़ा / 08 अगस्त 2025:गांव फगुरम स्थित पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान पाठक जीवन लाल राठिया ने की। इस अवसर पर सहायक शिक्षक श्रीमती निशा डनसेना एवं श्रीमती प्रीति पटेल, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण तथा गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।बैठक में विद्यालय और बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम विद्यार्थियों के जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने एवं अद्यतन करने की प्रक्रिया पर विचार किया गया, ताकि उन्हें शैक्षिक एवं सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।इसके बाद बच्चों की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उपस्थित अभिभावकों को नियमित उपस्थिति के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नरोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने और विशेष मार्गदर्शन प्रदान करने की योजना बनाई गई।उल्लास साप्ताहिक कार्यक्रम, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षाओं के परिणामों पर भी समीक्षा की गई। शिक्षकों ने बच्चों से चर्चा कर यह जाना कि उन्होंने आज क्या नया सीखा, उनकी छात्र दिनचर्या कैसी है और बस्ता रहित शनिवार के तहत वे किन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।बैठक में परीक्षा एवं पोषण कार्यक्रम, न्योता भोजन योजना, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और एक पेड़ माँ के नाम जैसे पर्यावरण संरक्षण अभियान पर विशेष चर्चा हुई।
इसके अलावा FLN के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिससे प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों में पढ़ने-लिखने और गणना की क्षमता मजबूत हो सके। शाला को प्राप्त अनुदान और समर कैंप की राशि के उपयोग पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया, ताकि संसाधनों का अधिकतम लाभ बच्चों तक पहुंचाया जा सके। अंत में उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाने के लिए सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया। यह बैठक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई।
