दुर्घटना – डेस्क खबर खुलेआम हीरालाल राठिया
खरसिया कुर्र भाटा के पास पिकअप सवार ने स्कूटी सवार 3 लोगो को मारी जोरदार टक्कर जिसमे 5 साल की बच्ची के पैर में लगी गंभीर चोटे बुजुर्ग महिला को भी आई गंभीर चोटे घायल स्कूटी सवार कुकरी झरिया के है । पिकअप सवार जो की मोनेट गुरु श्री की पिकअप है जो की गाड़ी क्रमांक cg 13 uf 2043 हैं जिसका चालक मौके से फरहर है जो की नसे की हालत में था घटना के तुरंत बाद भूपेदेवपुर पुलिस और 112 की टीम ने घायलों को चपले और रायगढ़ रेफर कर दिया है मौके पर भूपेदेवपुर पुलिस उपस्थित है जो की आगे की कार्यवाही जारी है ।