



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
जशपुर जिला के कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत एक 21 वर्षीय प्रार्थिया ने चौकी कोल्हेनझरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी संकेत साय वर्ष 2021 में चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में अपने रिश्ते के भैया भाभी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान प्रार्थिया का आरोपी संकेत साय से जान परिचय हुआ, व दोनों में बातचित होने लगा, दिनांक 28.07.2021 को आरोपी संकेत साय के द्वारा प्रथम बार, प्रार्थिया को प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर, झांसे में लेकर उससे शारीरिक संबंध बनाया था, व दिनांक 09.06.2024 को प्रार्थिया को पत्नी बनाकर रखूंगा कहते हुए, उसे अपने घर ले जा कर रखा था, फिर माह जुलाई 2024 में काम करने के लिए केरल, गोवा चला गया, इस दौरान आरोपी संकेत साय के द्वारा प्रार्थिया से बातचीत करना बंद कर दिया गया, प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी के परिजनों से, आरोपी संकेत साय , के काम के स्थान के बारे में पूछने पर, उसके घर वालों ने अनभिज्ञता, जताते थे, इसी दौरान आरोपी संकेत साय के द्वारा अपने ग्राम वापस लौटने पर, प्रार्थिया के द्वारा जब शादी हेतु बोलने पर, आरोपी संकेत साय, शादी करने से मना कर रहा है, इस प्रकार आरोपी संकेत साय के द्वारा, प्रार्थिया को अपने प्रेम जाल में फंसाकर, शादी का झांसा देते हुए, उसका शारीरिक शोषण किया गया है।

महिला संबंधी अपराध होने के कारण, युवती की रिपोर्ट पर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस के द्वारा चौकी कोल्हेनझरिया में आरोपी संकेत साय के खिलाफ भा .द .वि. की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी संकेत साय को हिरासत में ले लिया गया है।➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी संकेत साय के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत एक युवती का, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।


