---Advertisement---

मोदी की गारंटी पर लोगो को भरोसा , जीतेंगे हम लोकसभा सीट – राधेश्याम राठिया

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240321 WA0063 2

डेस्क खबर खुलेआम
मिलूपारा 21 मार्च गुरुवार को भाजपा के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया लैलूंगा विधानसभा की तमनार मंडल और रोडोपाली मंडल का आज दौरा रहा । इस दौरान उन्होंने शक्ति केंद्र महलाई समकेरा , टांगरघाट,कोडकेल, उरबा , मिलूपारा ,रोडोपाली, आरोई मुड़ा सक्ति केंदों में आज दौर रहा इसमें सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की कार्य योजना तैयार करेंगे और काम करेंगे कहा गया लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया निकाह की हम मोदी गारंटी गारंटी पर काम करते हैं मोदी की गारंटी वादा पूरी होने की गारंटी है विधानसभा चुनाव में के पहले पीएम मोदी ने जो गारंटी की थी उसे हमारे राज्य सरकार ने मार्च 3 माह में पूरा किया आज महतारी वन्दना योजना के तहत महिलाओं खाते में ₹1000 और जो कुछ छूट उन्हें पुनःअपना फार्म भरने का अवसर मिलेगा।

IMG 20240321 WA0061

मिलूपारा जनशक्ति केंद्र में उपस्थित
सभी कार्यकर्ता ओ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी लोगो के बीच में आया हु ।आपका रायगढ़ लोकसभा से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है।और आप लोग मुझे जीत दिला कर के अपने लोकसभा चुनावों में विजय बनाए ।
इस कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया नंद किशोर डनसेना पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया अरुण कुमार राय विकास केशरवानी जागेश्वर सिदार गोकुलानंद पटनायक, सतीश बेहरा विनायक पटनायक मंडल अध्यक्ष बंशीधर चौधरी सीताराम चौधरी, और अभी भारती जनता पार्टी के सभी सक्ति केंदों से उपस्थित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment