



खबर खुलेआम
घरघोड़ा। एक पालतू तोते के उड़ जाने की बात को लेकर परिवार में विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के टेरम गांव में शुक्रवार (17 अक्टूबर) को हुई इस घटना में बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर मंझले भाई की जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, टेरम निवासी परमेश्वर बंजारे (36) ने रिपोर्ट में बताया कि वह तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई ईश्वर बंजारे अपने घर में एक तोता पालकर रखा था, जो अचानक उड़कर भाग गया।

तोते को खोजने के लिए परमेश्वर बाहर निकला, लेकिन काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। जब वह घर लौटा, तो उसकी भाभी गीता बंजारे ने तोते के बारे में पूछा। परमेश्वर के यह कहने पर कि तोता नहीं मिला, भाभी नाराज हो गईं और बहस शुरू हो गई। इसी दौरान बड़ा भाई ईश्वर बंजारे अपने दोनों बेटों हरिशंकर और यशवंत बंजारे के साथ मौके पर पहुंचा।

उन्होंने गाली-गलौज करते हुए परमेश्वर पर लात-घूंसे और डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में परमेश्वर के पीठ, सिर, घुटने और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर पत्नी ने बीच-बचाव किया, तब जाकर विवाद शांत हुआ।इसके बाद घायल परमेश्वर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों ईश्वर बंजारे, हरिशंकर बंजारे और यशवंत बंजारे के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




