
खबर खुलेआम
घरघोड़ा के वार्ड नंबर 6 में किराये के मकान में रहने वाले युवक के द्वारा आत्महत्या करने कि घटना सामने आई है मृतक का नाम शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज उम्र 32 वर्ष हामु वार्ड 6 थाना घरघोड़ा है। जिसने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर मृतक द्वारा लिखित पत्र भी मिला है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शुभम पंकज ने अपने माँ और पत्नी और बच्चे के साथ वार्ड 6 में किराये के मकान में रहता है पंकज ने लब मैरिज किया है पंकज के दो बच्चे भी है पत्नी दोनों बच्चे को अपने साथ लेकर मायके गई थी । पंकज ने कल 6 जुलाई कि शाम लगभग 5 बजे के आसपास घर के किचन में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।

लाश देखकर परिजनों कि होंश उड़ गये। देखते देखते घर के पास लोगों कि भीड़ जमा हो गई। घटना कि सुचना परिजनों के द्वारा घरघोड़ा थाना को दी गई। घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है, और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर एक लिखित पत्र भी मिला है जिसमे लिखा गया है कि मैं शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज अपने पुरे होशो हवास में आत्महत्या करने ज रहा हुँ तथा मैं यह चाहता हुँ कि इसका दोषी किसी अन्य को करार नहीं किया जाये इसका पूर्ण जवाबदारी मेरी स्वयं कि होगी।
प्रा आर अवध बिहारी विस्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृस्टिया युवक कि मौत फंदे में दम घुटने से दिखाई देता है मौके पर एक चिठ्ठी मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।