---Advertisement---

भालूमार मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा , ग्रामीणों ने कि तहसीलदार से कार्यवाही की मांग

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
284328

खबर खुलेआम

घरघोड़ा तहसील के ग्राम भालूमार का मामला

घरघोड़ा : घरघोड़ा तहसील के ग्राम भालूमार के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत तहसीलदार से की है ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है इस संबंध में ग्राम पटेल प्रकाश कुमार पंडा एवं पूर्व उपसरपंच राजेश देवता वर्तमान उपसरपंच डोल कृष्ण पटेल ,कार्तिक राम पटेल,सहित ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ग्राम बजरमुड़ा निवासी श्रीमती निशा पटेल पति कन्हैया पटेल द्वारा ग्राम भालूमार स्थित सरोज पंडा पिता अर्जुन पंडा के भूमि का क्रय किया है

22967

किंतु उक्त भूमि 122/1 में जो पूर्वज से चले आ रहे पीछे तरफ जाने का रास्ता 15 फिट समेत बड़े भूभाग जो शासकीय भूमि है उसे मरमानेंट तार से घेराव कर ग्रामीणों के रास्ता को अवरूद्ध कर दिया है पूर्व में ग्रामीणों के समक्ष राजस्व अधिकारियों द्वारा पंचनामा एवं सीमांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि श्रीमती निशा पटेल पति कन्हैया पटेल द्वारा 15 फिट रास्ता समेत सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है।

284331

ग्रामीणों का आरोप है कि भालूमार से घरघोड़ा तरफ गांव से आने जाने के रास्ते सड़क को भी कब्जा कर सड़क मार्ग को बाधित किया है जिसमें आवागमन में कठिनाई हो रही है यही वजह है कि ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल श्रीमती निशा पटेल द्वारा अवैध कब्जों को हटाने तथा भूमि को मुक्त कराने की मांग की है विदित हो कि श्रीमती निशा पटेल के पति कन्हैया पटेल का इस तरह में कई मामले पंजाबध है जिसमें ग्राम पेलमा स्थित स्व . रत्ना बाई के वारीशानो रत्थू लाल ,दीनदयाल ,रूपसिंह पटेल के भूमि खसरा नंबर 696/5 रकबा 9.308 को स्व. रत्ना बाई का 80 वर्ष के उम्र में बीमार अवस्था में वसीयत नामा लिखाकर भूमि को हथियाने की तैयारी की जा रही है का मामला भी तहसीलदार तमनार के पास केश पंजीबद्ध है इसके अलावा उमेश अग्रवाल लैलूंगा के साथ मारपीट का मामला भी न्यालय में चल रहा हैं इससे यह स्पष्ट है दरअसल इस मामले की शिकायत होने के बाद घरघोड़ा तहसील कार्यालय के पटवारी एवं अन्य राजस्व अमला ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार किया जिसमें यह पाया गया हैं कि अभी भी यह भूमि शासकीय मद ने दर्ज है और सभी जमीन बाउंड्रीवाल के भीतर कब्जा किया गया है वहीं ग्रामीणों ने घरघोड़ा के युवा आई. ए. एस.अधिकारी SDM से भी न्याय की गुहार लगाई है तथा शासकीय भूमि को तत्काल खाली कराने तथा बाउंड्रीवाल तोड़ने का आग्रह किया है..

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment