

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
कांसाबेल।विश्व हिन्दू परिषद जिला कांसाबेल के तमता मण्डल अंतर्गत आज एक विशाल हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र की आठों पंचायतों से बड़ी संख्या में सनातनी बंधु-भगिनी, मातृशक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करना एवं हिन्दू समाज को संगठित करना रहा।सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुभाष चंद अग्रवाल रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राजेश कुमार अम्बस्थ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में तमता मण्डल संयोजक भोजराज साहू जी, सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह ग्राम पंचायत तमता की सरपंच श्रीमती सीता बाज विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष जीवन लाल बाज, जिला प्रचारक कमलेश चंद्रा , जिला कार्यवाहक हटकेश्वर महानंद , महाराज सतानंद शर्मा एवं बैजनाथ नंदे उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता राजेश कुमार अम्बस्थ ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में संचालित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज को जाति, वर्ग और क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने सामाजिक समरसता, संस्कार, सेवा और संगठन को समाज की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।
मुख्य अतिथि सुभाषचन्द्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी में अपनी संस्कृति, परंपरा तथा राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की भावना मजबूत होती है। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मीनारायण यादव द्वारा किया गया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने वक्ताओं के विचारों को गंभीरता से सुना और समाज की एकता तथा सांस्कृतिक संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।












