---Advertisement---

गणतंत्र पर्व के उपलक्ष्य में प्रशासन और पत्रकार , जनपद पंचायत के बीच सद्भावना मैच

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

प्रशासन इलेवन को हराकर जनपद पंचायत की टीम ने ट्राफी किया कब्जा

26 जनवरी – घरघोड़ा के स्टेडियम मैदान में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन और पत्रकारों और जनपद पंचायत की टीम के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। यह मैच मित्रता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेला गया, जिसमें दोनों पक्षों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।मैच का आयोजन स्थानीय स्टेडियम में किया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों की के साथ जनपद पंचायत की टीमें आमने-सामने आईं थी।

दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन खेल का मुख्य उद्देश्य एक-दूसरे के बीच अच्छे रिश्तों को प्रोत्साहित करना था।सद्भावना मैच का उद्घाटन स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रमुख पत्रकारों द्वारा किया गया। मैच के दौरान, खेल भावना और एकता का संदेश दिया गया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे की तारीफ की और खेल के अंत में सभी ने मिलकर जीत का जश्न मनाया।

इस आयोजन के माध्यम से प्रशासन और मीडिया के बीच अच्छे रिश्तों को बढ़ावा देने की कोशिश की गई, ताकि भविष्य में एकजुटता और सहयोग के साथ काम किया जा सके। सभी प्रतिभागियों ने इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी समझ और तालमेल बढ़ता है।

आयोजन में प्रमुख रूप से तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी राम किंकर यादव सीएमओ नगर पंचायत नीलेश केरकेट्टा नायब तहसीलदार सहोदर राम जनपद सीईओ विनय चौधरी आरईएस एसडीओ कमलेश गुप्ता श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, प्रेम अग्रवाल, पिंगल बघेल बसंत रात्रे सुनील जोल्हे अन्य पत्रकारों के साथ आशीष शर्मा अमन गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी गण आयोजन में शामिल होकर मैच का लुत्फ़ उठाये। वही जनपद पंचायत की की टीम से यमुना सिदार और रुक्मणि साहू अपनी टीम की हौंसला अफजाई के लिए मैदान में डंटी रही थी

प्रशासन की टीम द्वारा पत्रकार इलेवन को हराकर जनपद पंचायत की टीम के साथ मैच खेला गया। जिसमे जनपद पंचायत की टीम ने कश्मकश की लड़ाई में लड़ते हुए प्रशासन इलेवन को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। नायब तहसीलदार सहोदर राम और पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के हाँथो मैच का विजेता जनपद और उप विजेता प्रशासन इलेवन टीम को ट्रॉफी और दिए गए।

तहसीलदार मनोज गुप्ता ने कहा की आयोजको से कहा की इस तरह के आयोजनों को आगे बढ़ाते रहे ताकि सामूहिक प्रयासों से समाज में एकता और सद्भावना का संदेश फैलाया जा सके।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment