जनचेतना – डेस्क खबर खुलेआम हीरालाल राठिया
लैलूंगा- परियोजना कार्यालय लैलूंगा एवं मुकडेगा जिला रायगढ़ में जिला स्तरीय महिला उत्पीड़न निवारण तथा अनैतिक व्यापार की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें परियोजना अधिकारी जोल्जिना लकड़ा,अजीम प्रेम जी फाउंडेशन लैलूंगा, पर्यवेक्षक सरोज टोप्पो ,डालसा से पी.एल.वी., सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर, चाइल्ड लाइन से काउंसलर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षिकायें एवं बालिकाएं तथा महिलाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को मानव तस्करी, बाल विवाह,बाल श्रम ,घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 ,सखी वन स्टॉप सेंटर,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एन.जी.ओ. द्वारा भी मानव तस्करी पर किया गया कार्य की जानकारी देते हुए आपसी समन्वय के साथ समस्त विभागों के साथ समन्वय से कार्य किये जाने के विषय मे कहा गया।