

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़
घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम भालूमार में बड़े पैमाने पर वर्षों पुराने फलदार एवं बहुमूल्य वृक्षों की अवैध कटाई का गंभीर मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कटाई ग्राम बजरमुडा निवासी श्रीमती निशा पटेल, पति कन्हैया लाल पटेल द्वारा हाल ही में क्रय की गई लगभग 10 एकड़ भूमि पर कराई जा रही है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार उक्त भूमि पर वर्षों से आम, महुआ, कटहल, अमरूद, जामुन, इमली, बेल, सीताफल, बहेड़ा, हर्रा, आंवला सहित अनेक बहुवर्षीय फलदार एवं औषधीय वृक्ष विद्यमान थे। इन वृक्षों को बिना किसी वैधानिक अनुमति के भारी मशीनों के माध्यम से जड़ से उखाड़ा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक 10 से 15 से अधिक वृक्ष पूरी तरह नष्ट किए जा चुके हैं, जबकि कटाई का कार्य अभी भी जारी है। हैरानी की बात यह है कि इस संबंध में न तो वन विभाग से अनुमति ली गई है और न ही राजस्व विभाग से किसी प्रकार की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की गई है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि खुलेआम भारी मशीनों से वृक्ष उखाड़े जाने के बावजूद अब तक कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी या विभागीय अमला मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुँचा, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध वृक्ष कटाई की सूचना संबंधित विभागों को दी गई थी, इसके बावजूद न तो स्थल निरीक्षण किया गया और न ही कटाई पर कोई रोक लगाई गई। इससे यह आशंका और गहराती जा रही है कि कहीं इस अवैध गतिविधि को अप्रत्यक्ष संरक्षण तो नहीं मिल रहा।
यह मामला केवल वृक्ष कटाई तक सीमित नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ वृक्ष संरक्षण अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं राजस्व नियमों के प्रत्यक्ष उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रकार की अवैध कटाई से भू-जल स्तर में गिरावट, स्थानीय तापमान में वृद्धि, जैव विविधता को नुकसान तथा पर्यावरणीय संतुलन पर दीर्घकालिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।













