ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर ने 10 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231222 WA0046

desk khabar khuleaam

वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

तमनार 21 दिसंबर 2023 ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर ने विद्यालय का 10 वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास, उमंग व जोश के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव में थीम ‘कलर्स ऑफ लाइफ के साथ कक्षा पहली से पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। कार्यकम के दौरान ओपी जिंदल स्कूल के परिसर में उल्लास और उत्सव का माहौल छा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छवि नाथ सिंह कार्यपालक निदेशक व प्लांट हेड जेपीएल तमनार व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य विशिष्ट अतिथियों में अरूप पाल, यूनिट हेड डीसीपीपी, डी. के भार्गव कार्यपालन उपाध्यक्ष सीएसआर व लॉयजन, सुनील अग्रवाला सहायक उपाध्यक्ष व प्रमुख वित्त और लेखा, जेपीएल तमनार, कनकलता सिंह,चंदना पाल, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल,अनीता सांगवान और अनुराधा त्रिपाठी के साथ साथ अभिभावक व बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे। कार्यकम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ व दीप प्रज्वलन कर समूह संस्थापक ओ पी जिंदल बाबू जी को याद करते हुये स्वागत गीत के साथ किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य राकेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया इसके उपरान्त उन्होने विद्यालय की वर्तमान स्थिति और वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से ओपीजेएस सावित्री नगर की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया तदउपरांन्त नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक उत्सव के थीम का उद्देश्य यह था कि “जीवन विभिन्न रंगों से भरा हुआ है जो कि जीवन के कई पक्षों को दर्शाता है इसे एक श्रृंखला द्वारा चिह्नित किया गया था, जिससे उत्सव का माहौल बना। बच्चों ने मित्रता के अनमोल रहस्य का संदेश देकर सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत डीफारेस्टेशन, रेन थीम नृत्य, परिवार का महत्व और जीवन के पाँच तत्व पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पालकों के मन को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
छात्रों की शैक्षणिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाला सम्मान समारोह प्रशंसा के योग्य था। विद्यालय दवारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार भेंटकर उनके हौशले को बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि छवि नाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि यह विद्यालय अनवरत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है, और उन्होंने अभिभावकों से कहा कि जेपीएल का यह स्कूल चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी के सपनों को लगातार साकार कर रहा है। इस विद्यालय के छात्र छात्रायें राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम फहरा रहे हैं तथा विद्यालय कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुका है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंत में विद्यालय के मुख्याध्यापक केके पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment