सचिन चौहान,जयंत मेन ऑफ द मैच
ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एसएस स्पोर्ट्स कोरबा एवं जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी रायगढ़ के मध्य मैच खेला गया,
मैच से पहले पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत एवं डी एन एस पांडे एनटीपीसी तिलाई पाली के साथ शैलेंद्र सिंह कोरबा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पांडे, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया, टॉस टॉस कोरबा ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी 30 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाई जिसमें सचिन चौहान 89 रन 97 वालों पर रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सानिध्य हुरकर 30 बालों में 47 रन शाबान खान रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी 33 बालों पर 44 रन राहुल नायक 10 वालों पर 159 का योगदान दिया एस एस कोरबा की तरफ से अविष्कार एक विकेट नागराज एक विकेट राज्यवर्धन एक विकेट।
कोरबा की टीम 208 रनों का पीछा करते हुए 78 रनों पर अपने पूरे विकेट खो दिए जिसमें 43 गेंद पर 29 रन रतन के द्वारा विशेष द्वारा 12 गेंद पर 16 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दही के आंकड़े पर नहीं पहुंच सका जावेद मेमोरियल की तरफ से सचिन चौहान तीन विकेट शाबान खान तीन विकेट का योगदान दिया बैट और गेंद दोनों से सचिन चौहान ने अपनी टीम को शानदार योगदान दिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने इस मैच को जीत कर जावेद मेमोरियल सेमीफाइनल में प्रवेश किया
13 जनवरी को खेले गए मैच में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी एवं ऑल स्टार के मध्य खेला गया टास ऑल स्टार के कप्तान संजय सिकदार ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इस टीम में अशीफ देवेंद्र भोजवानी मोहर अंकित खेल रहें है गुरुकुल की टीम 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना सके जिसमें कप्तान राहुल सिदार ने 65 गेंद पर 66 रनों का योगदान दिया किशन सोनी 34 गेंद पर 29 रन मोहसिन खान 20 गेंद पर 22 रन तुषार शर्मा 19 गेंद पर 16 रन का योगदान दिया।
ऑल स्टार की टीम 198 रनों का पीछा कर तूफानी अंदाज से किया पहले 10 ओवर में ही 126 रन बना लिए थे जिसमें जयंत ने आठ छक्कों के योगदान से 58 गेंद पर विस्फोटक 122 रनों का योगदान दिया डेविड 28 गेंद पर 43 रन दो विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को 18 ओवर में प्राप्त कर लिया और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा इस मैच के मैन ऑफ द मैच जयंत रहे। दोनों मैच में अंपायर महेश दधीचि एवं आदि शर्मा थे स्कोर गायकवाड।