डेस्क खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ अनुविभाग पुलिस अंतर्गत कापू थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है। जिसमे परीक्षा देने जा रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल से स्कूली अपने साथी के साथ परीक्षा देने खम्हार हाई स्कूल जा रहे थे उसी समय चाल्हा खम्हार के पास बाईक ट्रेक्टर से टकराई। ग्रामीणों ने घटना की सुचना 112 को दी जिस पर 112 कापू ने मौके पर पहुंच कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
जहाँ डॉक्टर ने सुरेश बैगा की मृत घोषित कर दिया और वही दूसरे साथी का इलाज जारी है बताये अनुसार टक्कर बहुत तेज होने के कारण छात्र सुरेश बैगा की मौके पर मौत हो गई थी वही मुकेश यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है मृतक चाल्हा निवासी छात्र सुरेश बैगा 12 वीं की छात्र बताया जा रहा है। ।
बताया जा रहा कि टै्रक्टर में धान लोड था मंडी धान बेचने आ रहा था, जिससे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है, कापू पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जूट गई है।