अज्ञात वाहन ने बाईक सवार 2 युवकों को रगड़ा …. एक कि मौके पर मौत दूसरा गंभीर …. शनि मंदिर के पास कि घटना

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे सडक हादसे में बाईक सवार एक कि मौत हो गई दूसरे कि हालत गंभीर है। बाईक में सवार मृतक का नाम धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया उम्र 18 वर्ष निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा घायल का नाम गोलू राठिया पिता विजय राठिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा है।

बता दे कि कुछ समय पूर्व हुकराडीपा चौक शनि मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक कि मौत हो गई है दुसरे कि हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना लगभग 4:40 के आसपास कि बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शीयो कि माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। घटना कि सुचना मिलते ही तुरंत बाद 112 मौके पर पहुँच कर शव और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बताये अनुसार मृतक और घायल कोगनारा थाना घरघोड़ा के बताये जा रहे है।

तमनार पुलिस सामुदायिक स्वस्थ केंद्र तमनार पहुंच गई है मृतक का शव पंचनामा भरकर आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है। घायल का उपचार जारी है। घटना कि सुचना मिलने के के बाद मृतक और घायल के परिजन तमनार के लिए निकल गये है।

स्थानीय जनों कि माने से सडक में फ्लाइ एस कि ओवर लोड से भरी गाड़ियाँ धड़ल्ले से दौड़ रही है से घटना होने कि आशंका ब्यक्त कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि चुकी मृतक और घायल घरघोड़ा क्षेत्र के होने के कारण 112 ने तत्काल आनन फानन में मृतक के शव को और घायल को हॉस्पिटल पहुँचा दिया जबकि परिजन मौके पर नहीं पहुँच पाए थे घटना में तमनार क्षेत्र के स्थानीय होते तो चक्का जाम व अन्य परिस्थितियों से गुजरना पढता।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment