

खबर खुलेआम
सहयोगी राजू यादव धरमजयगढ़ से
धरमजयगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां पर आज कापू तहसीलदार ने युरिया खाद की हो रही कालाबजारी पर बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी अनुसार एक ट्रक में भरकर लाई गई 400 बोरियों की खेप को अवैध रूप से 900 रुपए प्रति बोरी में बेचे जाने की तैयारी की जा रही थी। किसानों की मजबूरी का सौदा करने वाले इन काला बाज़ारियों की नीयत पर तहसील प्रशासन की नज़र रखी हुई थी जैसे ही अधिकारी को मामले कि जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए इस पूरी खेप को अपने गिरफ्त मे लिया गया। बहरहाल पकड़ी गई बोरियों को कापू थाने में जब्त कर सुरक्षित रखवाया जा रहा है। वहीं तहसीलदार कापू ने बताया कि एसडीएम धरमजयगढ़ के मर्ग दर्शन मे फर्टिलाइज़र इंस्पेक्टर मौके पर पहुँचकर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त खाद किसी विजय नाम के ब्यक्ति का बताया जा रहा है













